Responsive Menu
Add more content here...

जन्मदिन की बधाई देते हुए मित्र को पत्र लिखिए l

ब-512, महावीर हाइट्स,
गांवदेवी रोड,
दादर (पश्चिम),
मुंबई – 400028

दिनांक : ………………

प्रिय मित्र अशोक,
सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ मजे में हूँ। उम्मीद है तुम भी वहाँ ठीक होगे और तुम्हारे माँ और पिताजी भी अच्छे होंगे। अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन है, और मैं तुम्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ।

तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हो और हमेशा मेरी मदद करते हो। हम बचपन से साथ खेले-कूदे हैं। हम हर साल तुम्हारा जन्मदिन साथ मनाते थे, पर इस बार मैं हॉस्टल में हूँ इसलिए साथ नहीं आ पाऊँगा। लेकिन वादा है, अगले साल हम ज़रूर साथ में मनाएँगे। तुम इस बात से उदास मत होना और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अच्छे से पार्टी करना।

मैं तुम्हारी अच्छी सेहत और जीवन में कामयाबी के लिए प्रार्थना करता हूँ। तुम्हें जन्मदिन की एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई। अपना ख्याल रखना और माँ-पिताजी को मेरा नमस्ते कहना।

तुम्हारा मित्र,
मनीष शर्मा।

Leave a Comment