मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र

अशोक कदम,
गाँवदेवी रोड़, दादर पश्चिम,
मुंबई – ४२
दिनांक : ……………………..

प्रिय मित्र अशोक,

सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ आनंद से हूँ और उम्मीद करता हूँ कि तुम भी वहाँ आनंद से होगे और तुम्हारे माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। मैं यह पत्र तुम्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई देने के लिए लिख रहा हूँ। मेरी दिल से यही कामना है कि तुम्हारी मेहनत और लगन हमेशा इसी तरह रंग लाती रहे।

वैसे तो तुम हमेशा से ही परीक्षा में अच्छे अंक लाते रहे हो लेकिन इस बार तो तुम पूरी कक्षा में प्रथम क्रमांक लाए हो। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है जो तुम्हारी योग्यता और मेहनत को दर्शाता है। तुम्हारी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम ही है कि विद्यालय में तुम्हारा हर साल बेहतर होता जा रहा है।

हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है और हर खुशी का पल साथ में मनाया है। इस बार भी मैं तुम्हारी सफलता में खुद को शामिल महसूस करता हूँ, हालांकि तुम्हारे छात्रावास में होने की वजह से हम साथ में नहीं हैं। तुम इस बात से दुखी नहीं होना । उम्मीद है कि तुम बाकी दोस्तों के साथ मिलकर अपनी सफलता का जश्न मनाओगे और इस पल को यादगार बनाओगे। फिर से अच्छे अंक प्राप्त करने की ढेर सारी बधाईयाँ।

तुम्हारा मित्र,

अशोक कदम

Leave a Comment

error: Content is protected !!