मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र

ब-512, महावीर हाइट्स,
गांवदेवी रोड,
दादर (पश्चिम),
मुंबई – 400028

दिनांक :

प्रिय मित्र विशाल,
सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ मजे में हूँ और उम्मीद है कि तुम भी वहाँ ठीक होगे और तुम्हारे माँ-पिताजी भी अच्छे होंगे। कल शाम चाचाजी ने बताया कि पिछले महीने हुई परीक्षा में तुम कक्षा में प्रथम आए हो। मैं तुम्हें इसी बात की बधाई देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ।

वैसे तो तुम हमेशा ही परीक्षा में अच्छे अंक लाते हो, लेकिन इस बार पूरी कक्षा में प्रथम आना एक बड़ी कामयाबी है। तुम्हारे मम्मी-पापा भी तुम पर बहुत गर्व कर रहे होंगे। यह तुम्हारी मेहनत और काबिलियत को दिखाता है। तुम्हारी मेहनत का ही नतीजा है कि तुम विद्यालय में हर साल और भी अच्छा कर रहे हो।

मैं हॉस्टल में हूँ इसलिए हम साथ में पार्टी तो नहीं कर सकते, पर तुम बाकी दोस्तों के साथ मिलकर जश्न ज़रूर मनाना। इतने अच्छे नंबर लाने के लिए तुम्हें एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई।

तुम्हारा मित्र,
अशोक कदम।

Leave a Comment