सेवा में,
प्रधानाचार्य,
[विद्यालय का नाम],
[विद्यालय का पता]
विषय: स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
मैं आपके विद्यालय के कक्षा नौवीं ब (सेक्शन B) का छात्र हूं । आगे की पढ़ाई के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं । वहां के विद्यालय में दाखिले के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र की जरूरत है, इसलिए यह आवेदन लिख रहा हूं ।
मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं और उनका नियमित स्थानांतरण होता रहता है । उनके हिसाब से पूरे परिवार को भी जगह बदलनी पड़ती है । कुछ दिनों पहले मेरे पिताजी का दिल्ली तबादला हो गया है । अतः अब मेरा प्रवेश दिल्ली के किसी विद्यालय में कराना है । इसलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र की जरूरत है । मैनें सारे आवश्यक फॉर्म भर दिए हैं और विद्यालय द्वारा तय की हुई वार्षिक फीस भी पूरी भर चुका हूं ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा स्थानांतरण प्रमाणपत्र मुझे जल्दी देने की कृपा करे ताकि मेरे लिए दूसरे विद्यालयों में आवेदन करना आसान हो । आपसे शीघ्र निर्णय की उम्मीद है ।
आपका आज्ञाकारी,
[आपका नाम],
कक्षा:_________
_____________