सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
[विद्यालय का नाम]
[विद्यालय का पता/शहर]
दिनांक:
विषय: छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय/महोदया,
मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं (ब) का छात्र हूँ। मुझे यह जानकारी मिली है कि हमारे विद्यालय द्वारा पढ़ाई में अच्छे एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसीलिए मैं आपको यह प्रार्थना पत्र लिख रहा हूँ।
पिछले वर्ष सातवीं कक्षा में मैंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। विद्यालय द्वारा हर साल तीन होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस छात्रवृत्ति में विद्यालय की फीस माफ़ हो जाती है और किताबों और यूनिफॉर्म के लिए भी पैसे मिलते हैं। सातवीं कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने की वजह से मैं इसका हकदार हूँ। यह छात्रवृत्ति मेरी पढ़ाई में बहुत मदद करेगी क्योंकि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
आपसे प्रार्थना है कि पढ़ाई में मेरे अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मुझे यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। इससे मेरे मन में घर की आर्थिक स्थिति को लेकर जो चिंता है, वह कम होगी और मैं पढ़ाई में पूरा ध्यान लगा पाऊँगा। मुझे विश्वास है कि आप मेरी इस प्रार्थना पर ध्यान देकर मेरी सहायता अवश्य करेंगे।
सधन्यवाद,
भवदीय/भवदीया,
[आपका नाम]
कक्षा: दसवीं अ
रोल नंबर: [अपना रोल नंबर लिखें]