छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन।  

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
[विद्यालय का नाम],
[विद्यालय का पता]

विषय: छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन।

महोदय/महोदया,
मैं आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं का छात्र हूं । हमारे विद्यालय द्वारा होनहार विद्यार्थियों को जो छात्रवृत्ति दी जाती है, उसे पाने के लिए आपको यह आवेदन कर रहा हूं । 

पिछले वर्ष कक्षा नौवीं में मैं अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान पर था । हमारे विद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष हर कक्षा के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है । इस छात्रवृत्ति के तहत स्कूल की फीस माफ कर दी जाती है तथा विद्यार्थी को किताबों और यूनिफॉर्म के लिए पैसे दिए जाते हैं । अपनी कक्षा में द्वितीय आने के कारण मैं इस छात्रवृत्ति का हकदार हूं । 

मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि पढ़ाई में मेरे प्रदर्शन को देखते हुए मुझे इस वर्ष छात्रवृत्ति दे दी जाए ताकि मुझमें पढ़ाई का और उत्साह जागे । मुझे विश्वास है कि आप मेरी प्रार्थना पर शीघ्र और सकारात्मक विचार करेंगे।

आपका आज्ञाकारी,
[आपका नाम],
कक्षा: [कक्षा का नाम]
____________

____________

Leave a Comment

error: Content is protected !!