हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई शौक ऐसा होता है जो उसे खुश रखता है। किसी को पतंग उड़ाना अच्छा लगता है, किसी को चित्र बनाना अच्छा लगता है | किसी को कहानियाँ पढ़ना अच्छा लगता है तो किसी को खेलना अच्छा लगता है | मेरा शौक है पौधे लगाना |
मुझे छोटे-छोटे पौधे बहुत अच्छे लगते हैं | हरे-भरे पौधे देखकर मेरा मन खुश हो जाता है | जब भी मुझे समय मिलता है मैं अपने घर के बगीचे में जाता हूँ और वहां पौधों के साथ समय बिताता हूँ | मेरे घर में एक छोटा सा बगीचा है | उसमें कई तरह के पौधे लगे हुए हैं | कुछ पौधे तो फूलों वाले हैं और कुछ फलों वाले | गुलाब, गेंदा, चमेली, मोगरा के फूलों से मेरा बगीचा महकता रहता है | आम, अमरूद और नींबू के पेड़ों पर फल भी लगते हैं |
मैं रोज सुबह अपने बगीचे में जाता हूँ और पौधों को पानी देता हूँ | सूखी पत्तियों को तोड़कर अलग कर देता हूँ | आस-पास उग आई घास को भी साफ़ करता हूँ | मुझे पौधों की देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है | जब मेरे द्वारा लगाये गए पौधे बड़े होते हैं और उनपर फूल या फल आते हैं तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है |
मैंने अपने घर के गमलों में भी कई पौधे लगा रखे हैं | तुलसी, पुदीना, धनिया और मिर्च के पौधे मैंने खुद गमलों में लगाये हैं | मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि मेरे द्वारा लगाये गये पौधे बड़े हो रहे हैं | मेरी माँ भी बगीचे में मेरी मदद करती है | वो मुझे नए पौधे लगाना सिखाती है | मुझे अलग-अलग पौधों के बारे में भी बताती है |
मैं चाहता हूँ कि मेरे घर के आसपास हरियाली ही हरियाली हो | पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं | ये हमें शुद्ध हवा देते हैं | इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए | मैं जब भी किसी के घर जाता हूँ और वहां खाली जगह देखता हूँ तो उन्हें पौधे लगाने की सलाह देता हूँ | पौधे लगाना मेरा शौक है और मुझे अपने इस शौक पर गर्व है |