मेरा पसंदीदा जानवर

दुनिया में तरह-तरह के जानवर पाए जाते हैं। किसी को शेर पसंद है, किसी को हाथी, तो किसी को मोर। सबके अपने-अपने पसंदीदा जानवर होते हैं। मेरा पसंदीदा जानवर कुत्ता है। यह बात तो एकदम साफ़ है कि कुत्ता सबसे वफ़ादार जानवर होता है। यह इंसान का सबसे अच्छा दोस्त भी होता है।

कुत्ते बहुत ही समझदार होते हैं। वे अपने मालिक की हर बात मानते हैं। उन्हें आसानी से ट्रेनिंग दी जा सकती है। वे घर की रक्षा भी करते हैं। चोर या अनजान व्यक्ति को देखकर भौंकने लगते हैं और अपने मालिक को खतरे से आगाह करते हैं। कई बार तो वे अपनी जान देकर भी अपने मालिक की रक्षा करते हैं। इसलिए कुत्तों को रक्षक भी कहा जाता है।

कुत्तों की कई नस्लें होती हैं। जैसे जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, पग, डॉबरमैन, आदि। हर नस्ल की अपनी खासियत होती है। कुछ कुत्ते बहुत बड़े होते हैं, तो कुछ छोटे। कुछ के बाल लम्बे होते हैं, तो कुछ के छोटे। लेकिन सभी कुत्ते प्यारे और वफ़ादार होते हैं।

मुझे कुत्तों के साथ खेलना बहुत पसंद है। मैं अक्सर अपने कुत्ते के साथ पार्क में घूमने जाता हूँ। हम साथ में दौड़ते हैं, खेलते हैं और मस्ती करते हैं। मेरा कुत्ता मेरी हर बात समझता है। जब मैं उदास होता हूँ, तो वह मेरे पास आकर बैठ जाता है और मुझे चाटने लगता है। उसकी यह हरकतें मुझे हंसा देती हैं और मेरा मूड ठीक हो जाता है।

इतना तो स्पष्ट है कि कुत्ता एक अद्भुत जानवर है। यह हमारा दोस्त, रक्षक और साथी होता है। हमें कुत्तों के प्रति दयालु होना चाहिए और उनका ख्याल रखना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!