सबसे सुंदर लड़की

क) उम्र अभी 11 की भी नहीं थी, पर समुद्र की लहरों में ऐसे घुस जाता, जैसे तालाब में बत्तख।
1) कलाकार अपनी रोजी-रोटी कैसे कमाता था ?
उत्तर: कलाकार समुद्र से रंग बिरंगी कौड़ियाँ, नाना रूप के सुंदर शंख और विचित्र पत्थर इकट्ठे करता। उनसे वह तरह-तरह के खिलौने, तरह-तरह की मालाएँ बनाता और उन्हें पास के बड़े नगर में बेच आता। इस तरह वह अपनी रोजी रोटी कमाता था।

2) कलाकार के बेटे का परिचय दीजिए।
उत्तर: कलाकार का हर्ष नाम का एक बेटा था। उसकी उम्र 11 वर्ष की थी और वह समुद्र की लहरों से खेलने का शौकीन था।

3) मंजरी कौन थी ?
उत्तर: कलाकार के एक रिश्तेदार का मित्र कुछ दिनों के लिए उसके घर छुट्टियाँ मनाने आया था। मंजरी उसी मित्र की बेटी थी। उसकी उम्र नौ-दस वर्ष की होगी।

4) हर्ष मंजरी को अपने साथ कहाँ ले जाता ?
उत्तर: हर्ष मंजरी को अपने साथ समुद्र के किनारे लहरों के पास ले जाता।

ख) एक दिन मंजरी ने चिल्लाकर कहा, “तुम्हें डर नहीं लगता?”
1) हर्ष को लहरों से डर क्यों नहीं लगता ?
उत्तर: हर्ष को लगता था कि लहरें तो उसके साथ खेलने के लिए आती है। वह उछलकर लहरों पर सवार हो जाता। इसलिए उसे लहरों से डर नहीं लगता था।

2) मंजरी मन ही मन क्या चाहती थी ?
उत्तर: मंजरी मन ही मन चाहती थी कि वह भी समुद्र की लहरों पर तैर सके। जब वह दूसरी लड़कियों को लहरों पर तैरते देखती, तब उसे यह बात और जरूरी लगने लगती।

3) कनक का परिवार गरीब क्यों था ?
उत्तर: कनक के पिता की मृत्यु हो गयी थी। वो एक दिन समुद्र में नाव लेकर गए लेकिन लौटे नहीं। उसकी माँ मछलियाँ पड़कर किसी तरह बच्चों को पालती थी। कनक छोटे-छोटे शंखों की मालाएँ बनाकर बेचती। उनकी कमाई का कोई अच्छा जरिया नहीं था। इसलिए उसका परिवार गरीब था।

4) हर्ष के पिता सुंदर सा खिलौने क्यों बना रहे थे ?
उत्तर: मंजरी का जन्मदिन नजदीक था। हर्ष के पिता रंग-बिरंगी सीपियों से एक सुंदर खिलौना बना रहे थे ताकि हर्ष उसे मंजरी के जन्मदिन पर भेंट दे सके।

ग) “मैं वहाँ क्यों नहीं जा सकती ? मैं क्या उससे कमजोर हूँ ?
1) मंजरी लहरों के बीच कैसे गिर पड़ी ?
उत्तर: मंजरी को समुद्र के किनारे एक बहुत सुंदर शंख दिखाई दिया। मंजरी वह शंख लेने उस तरफ बढ़ गई। तभी एक बड़ी लहर ने उसके पैर उखाड़ दिए और वह गिर पड़ी।

2) मंजरी कैसे बेहोश हुई ?
उत्तर: मंजरी समुद्र के किनारे पड़े सुंदर शंख को उठाने उस तरफ चल दी। इतने में समुद्र की एक बड़ी लहर आई और मंजरी के पैर उखड़ गए और वो गिर पड़ी । उसके मुंह में खारा पानी भर गया जिससे वह बेहोश हो गई।

3) कनक ने मंजरी को कैसे बचाया ?
उत्तर: समुद्र की एक बड़ी लहर की वजह से मंजरी गिर गई थी। उसके मुंह में खारा पानी भर गया और वो बेहोश हो गई। ऐसा लग रहा था वो लहरों के साथ बहकर बड़ी चट्टान से टकरा जाएगी। तभी कनक उस लहर और मंजरी के बीच में कूद गई और मंजरी का हाथ पकड़ लिया। इस तरह उसने मंजरी के प्राण बचाए।

4) मंजरी बार-बार कनक को क्यों देख रही थी ?
उत्तर: मंजरी के मन में कनक के प्रति जलन की भावना थी, लेकिन जब मंजरी के प्राण संकट में आए तब कनक ने समुद्र में कूद कर उसकी जान बचाई। इसलिए जब मंजरी को होश आया तो वो बार-बार कनक को देख रही थी।

5) मंजरी को भेंट में सबसे सुंदर क्यों मिला ?
उत्तर: मंजरी का जन्मदिन था। इसलिए कलाकार ने एक सुंदर खिलौना बनाया था। वह चाहता था कि उसका बेटा हर्ष उस सुंदर खिलौने को सबसे सुंदर लड़की को भेंट दे। मंजरी बहुत सुंदर थी बिल्कुल गुड़िया जैसी। इसलिए उसे भेंट में वह सुंदर खिलौना मिला।

६) मंजरी ने सुंदर खिलौना किसे और क्यों भेंट कर दिया ?
उत्तर: मंजरी ने सुंदर खिलौना कनक को भेंट कर दिया। वो खिलौना सबसे सुंदर लड़की के लिए बनाया गया था और मंजरी के अनुसार सबसे सुंदर लड़की कनक ही थी। कनक ने लहरों में कूदकर मंजरी के प्राण बचाए थे इसलिए उसे कनक ही सबसे सुंदर लड़की लगी।

1 thought on “सबसे सुंदर लड़की”

Leave a Comment

error: Content is protected !!