क) मिट्ठू ही उन्हें सबसे अच्छा लगता था।
1) सर्कस कंपनी के पास कौन-कौन से जानवर थे?
सर्कस कंपनी के पास शेर, भालू, चीता, बंदर आदि कई तरह के जानवर थे।
2) कौन सा जानवर लड़कों को सबसे अच्छा लगता था?
सर्कस में कई तरह के जानवर थे और साथ में एक मिट्ठू नाम का बंदर भी था। बच्चों को मिट्ठू ही सबसे अच्छा लगता था।
3) गोपाल और मिट्ठू में दोस्ती कैसे हुई?
गोपाल रोज आता और कई घंटे तक मिट्ठू के पास चुपचाप बैठा रहता। वह मिट्ठू के लिए घर से चने और मटर लाता और खिलाता। मिट्ठू भी बिना उसके खिलाए कुछ न खाता। इस तरह से दोनों में दोस्ती हो गई।
4) गोपाल रोते हुए अपनी माँ के पास क्यों गया?
गोपाल को पता चला कि सर्कस कंपनी उनके यहां से दूसरे शहर में जा रही है। अब वह आगे से मिट्ठू से नहीं मिल पाएगा। इसलिए उसे बहुत दुख हुआ और वह रोते हुए अपनी माँ के पास गया।
ख) उसे मालूम नहीं हुआ कि वह चीते के कटघरे के पास आ गया था।
1) माँ ने बेटे को क्या समझाया?
मां ने बेटे को समझाया कि बंदर किसी को प्यार नहीं करता। वह तो बड़ा शैतान होता है। यहाँ आकर सबको काटेगा, मुफ्त में उलाहने सुनने पड़ेंगे।
2) गोपाल का दिल क्यों भर आया?
गोपाल मिट्ठू को खरीदने सर्कस गया था, लेकिन मिट्ठू वहाँ दिखाई नहीं दिया। मिट्ठू कहीं भाग तो नहीं गया? यह सोचकर गोपाल का दिल भर आया।
3) गोपाल चीते के कटघरे के पास कैसे आया?
गोपाल मिट्ठू को यहाँ-वहाँ ढूँढ रहा था। वह उसे ढूँढने में इतना मगन था कि उसे किसी बात की खबर ही न रही। उसे बिल्कुल मालूम नहीं हुआ कब वह चीते के कटघरे के पास आ गया।
4) गोपाल को कटघरे के पास देखकर चीते ने क्या किया?
चीता कटघरे में चुपचाप लेटा था। गोपाल को कटघरे के पास देखकर उसने पंजा बाहर निकाला और गोपाल को पकड़ने की कोशिश करने लगा।
ग) आखिर कंपनी के चलने का दिन आया।
1) मिट्ठू चीते के पंजे को क्यों काटने लगा?
गोपाल चीते के कटघरे के पास आ गया था। चीता पंजा बाहर निकालकर गोपाल को पकड़ने की कोशिश करने लगा। ऐसे में, गोपाल को बचाने के लिए मिट्ठू चीते के पंजे पर कूदकर उसे काटने लगा।
2) गोपाल क्यों रोने लगा?
गोपाल को बचाने के लिए मिट्ठू चीते पंजे पर कूदकर उसे दाँतों से काटने लगा था। इतने में चीते ने दूसरा पंजा निकाला और मिट्ठू को घायल कर दिया।
जिससे मिट्ठू वहीं गिर पड़ा और जोर-जोर से चीखने लगा। मिट्ठू की यह हालत देखकर गोपाल रोने लगा।
3) गोपाल बहुत दुखी क्यों था?
चीते की लगी चोट से मिट्ठू तो ठीक हो गया था, किंतु जिस सर्कस कंपनी के साथ मिट्ठू आया था, उनके दूसरे शहर में जाने का दिन आ गया था। मिट्ठू से अलग होने के कारण गोपाल बहुत दुखी था।
4) गोपाल मिट्ठू को अपने साथ ले जाकर क्या-क्या करने वाला था?
गोपाल मिट्ठू को अपने साथ ले जाकर उसके साथ खेलने वाला था और उसे अपनी थाली में खाने वाला था।