मुंबई महानगर पालिका के स्वस्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी, परेल
मुंबई महानगर पालिका,
मुंबई

विषय: सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत।

महोदय,

मैं, राजेश गुप्ता, मुंबई के परेल क्षेत्र का निवासी हूँ। पिछले कुछ महीनों से महानगरपालिका हमारे क्षेत्र में साफ़-सफाई पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही। इससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

सफ़ाईकर्मियों की लापरवाही के कारण जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हो गया है। पहले महानगरपालिका की गाडी रोज कचरा उठा ले जाती थी। अब तीन-चार दिन में एक बार ही कचरा उठाया जा रहा है। तीन-चार दिन तक धूप में पड़े-पड़े कचरा सड़ने लगता है और आस-पास बदबू फ़ैल जाती है। ठंडियों के महीनों में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है उसके लिए महानगरपालिका हर वर्ष कीटनाशकों का छिड़काव करती है। इस वर्ष वो भी नहीं हुआ है।

मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस समस्या की ओर अविलंब ध्यान दें। सफाईकर्मियों के लिए नियमित समय-सारणी बनाकर कचरा उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जगह-कगह कचरे के डब्बों की व्यवस्था करें और कीटनाशकों का छिड़काव भी जल्दी कराएँ । आपकी त्वरित एवं उचित कार्यवाही से ही हमारे क्षेत्र की स्वच्छता और नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सकेगा।

प्रार्थी,
राजेश गुप्ता
पता: ए-14, परेल,
मुंबई – 400012
दिनांक: 20 जनवरी 2025

Leave a Comment

error: Content is protected !!