किसी समाचारपत्र के सम्पादक को प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में बताते हुए आपके द्वारा लिखे गए लेख को छपवाने के लिए अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए। लेख से प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए कुछ उपाय भी सुझाइये।

सेवा में,
संपादक,
……………… समाचारपत्र,
………………………….

विषय: प्लास्टिक मुक्त भारत पर लेख प्रकाशित करने के संदर्भ में।

महोदय,

मैं आपके सम्मानित समाचारपत्र का नियमित पाठक हूँ। आप अपने समाचारपत्र के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, मैं उनकी सराहना करता हूँ। इसी कड़ी में, मैंने प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी हानियों पर आधारित एक लेख लिखा है, जिसे आपके पत्र में प्रकाशित करने का अनुरोध करता हूँ।

लेख में, मैंने बताया है कि किस प्रकार प्लास्टिक न केवल भूमि और जल स्रोतों को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि इससे जलीय जीवों और पशु-पक्षियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। लेख के माध्यम से मैंने कुछ सरल और प्रभावी उपाय भी सुझाए हैं, जैसे सिर्फ एक बार ही उपयोग हो सकनेवाली प्लास्टिक वस्तुओं का बहिष्कार, पुन: उपयोग में आ सकने वाले वस्त्रों और कागज की थैलियों का उपयोग, और जागरूकता अभियानों के माध्यम से जनता को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की जरूरत। मुझे विश्वास है कि इस लेख को आपके समाचारपत्र में स्थान मिलने से यह संदेश व्यापक रूप से फैलेगा और पाठकगण प्लास्टिक से मुक्त भारत की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित होंगे।

अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि इस लेख को अपने प्रतिष्ठित समाचारपत्र में प्रकाशित कर इस दिशा में किए गए मेरे प्रयास को सहयोग प्रदान करें। मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा करूँगा।

प्रार्थी,
किशोर मिश्रा
………………..
………………..

Leave a Comment

error: Content is protected !!