क) मुझे शरबत न पिलाकर यदि आपने मेरा खेल देखकर मुझे कुछ पैसे दे दिए होते, तो मुझे तसल्ली हो जाती।
1. लेखक बालक की तरफ क्यों आकर्षित हुआ ?
उत्तर: बालक गरीब था लेकिन उसके अभाव में भी कुछ संपूर्णता थी । इसलिए लेखक बालक की तरफ आकर्षित हुआ।
2. कार्निवल के मैदान में क्या-क्या खेल चल रहे थे ?
उत्तर: कार्निवल के मैदान में चूड़ी फेंकना, खिलौनों पर निशाना लगाना तीर से नंबर छेदना, जादू दिखाना आदि खेल चल रहे थे ।
3. बालक को कौन सा खेल अच्छा लगा ?
उत्तर: कार्निवल के मैदान में चूड़ी फेंकना, खिलौनों पर निशाना लगाना तीर से नंबर छेदना, जादू दिखाना आदि खेल चल रहे थे । उसमें से बालक को खिलौनों पर निशाना लगाने का खेल अच्छा लगा ।
4. बालक जेल क्यों नहीं गया ?
उत्तर: बालक के पिता देश के लिए जेल गए हुए थे । वह भी देश के लिए जेल चला जाता किंतु उसकी माँ बीमार थी । उनकी देखभाल करने वो जेल नहीं गया ।
ख) अपना खेल बटोर लो । हम लोग भी अब जाएँगे ।
1. बालक के खेल में खिलौनों ने क्या किरदार निभाया ?
उत्तर: बालक के खेल में कार्निवल के सब खिलौने अभिनय करने लगे । भालू मनाने लगा । बिल्ली रूठने लगी । बंदर घुड़कने लगा । गुड़िया का ब्याह हुआ । गुड्डा वर काना निकला ।
2. बालक ने कौन-कौन सा जादू दिखाया ?
उत्तर: बालक ने पहले ताश के पत्तों का जादू दिखाया । ताश एक सब पत्ते लाल हो गए, फिर सब काले । गले की सूत की डोरी टुकड़े-टुकड़े होकर फिर जुड़ गई । लट्टू अपने आप नाच रहा था ।
3. बालक का क्या नाम था ? उसे खेल दिखाने का क्या इनाम मिला ?
उत्तर: बालक का नाम छोटा जादूगर था । खेल दिखाने पर लेखक की पत्नी ने उसे एक रुपया इनाम में दिया ।
4. बालक इनाम का क्या करनेवाला था ?
उत्तर: खेल दिखाने पर लेखक की पत्नी ने बालक को एक रुपया इनाम में दिया था । बालक उस पैसे से पहले भरपेट पकौड़ी खायेगा फिर एक सूती कंबल खरीदेगा ।
ग) मैनें उसकी पीठ थपथपाते हुए पूछा — “आज तुम्हारा खेल जमा क्यों नहीं ?”
1. लेखक बाग़ की तरफ क्यों चल पड़ा ?
उत्तर: लेखक का मन कोलकाता से ऊब था । वह वहाँ से जानेवाला था । तो उसने सोचा चलते-चलते एक बार फिर बाग देख आये । हो सकता है वहाँ छोटा जादूगर मिल जाए ।
2. बालक का खेल उस दिन क्यों नहीं जम रहा था ?
उत्तर: बालक की माँ बीमार थी । उसने बालक से कहा था कि घर जल्दी आ जाये । उनकी आखरी घड़ी समीप है । इसलिए बालक का मन विचलित था और उसका खेल जमा नहीं ।
3. लेखक ने बालक को अपने साथ मोटर में क्यों बिठाया ?
उत्तर: बालक ने लेखक को बताया कि उसकी माँ ने उसे जल्दी घर आने कहा है क्योंकि उनकी आखरी घडी समीप थी । इसलिए लेखक ने उसके झोले को गाड़ी में फेंककर उसे अपने साथ मोटर में बिठाया ताकि उसे जल्दी से जल्दी उसकी माँ के पास ले जा सके ।
4. लेखक क्यों भौंचक्का खड़ा रह गया ?
उत्तर: लेखक छोटा जादूगर को जल्दी से उसके घर ले गया क्योंकि उसकी माँ की आखरी घड़ी समीप थी । घर पहुँचते ही वह भागकर माँ-माँ पुकारते हुए अपने झोपड़े में घुसा । उसकी माँ के मुँह से बस बे.. निकल पाया । उनके दुर्बल हाथ उठकर गिर पड़े । छोटा जादूगर अपनी माँ से लिपटकर रो पड़ा । यह सब देखकर लेखक भौंचक्का रह गया ।