आपको आधार कार्ड बनवाने की आवश्यकता पड़ गई है। उस आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केन्द्र के अधिकारी को अनुरोध पत्र लिखिए।

सेवा में,
जनसेवा केंद्र अधिकारी,
यूआईडीएआई,
चिंचपोकली पश्चिम,
मुंबई – 400011

दिनांक : ________

विषय: आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने हेतु।

महोदय,
मैं चिंचपोकली, मुंबई के अशोक नगर क्षेत्र का निवासी हूँ। आधार की वेबसाइट के अनुसार अशोक नगर आपके ही अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए अपना आधार कार्ड बनवाने हेतु मैं आपको यह प्रार्थना पत्र लिख रहा हूँ।

मेरी उम्र पंद्रह वर्ष हो गई है। बचपन में मेरे माता – पिता ने मेरा आधार कार्ड नहीं बनवाया था। इस वर्ष मुझे कक्षा दसवीं की परीक्षा देनी है। बोर्ड का फॉर्म भरते समय मुझे आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ने वाली है। इसलिए मैंने अपने इस प्रार्थना पत्र के साथ नया आधार कार्ड बनाने का फॉर्म भरकर जोड़ दिया है। साथ में मेरे माता-पिता का आधार कार्ड भी जोड़ दिया है।

मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा आधार कार्ड बनाने का आदेश जल्द पारित करें। यदि किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की ज़रूरत हो तो कृपया मुझे सूचित करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके सहयोग से मेरा आधार कार्ड जल्द बन जाएगा।

प्रार्थी,/ भवदीय,/ भवदीया,
किशोर मिश्रा
………………..
………………..

Leave a Comment

error: Content is protected !!